जाम लगा तो थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज पर होगी कार्रवाई, CP ने अभियान चलाकर हटवाया अतिक्रमण

वाराणसी:वाराणसी में जाम की गंभीर समस्या के समाधान का प्रयास जारी है। मंगलवार को अधिकारी सड़क पर उतर कर अभियान चलाकर वाहनों को सही जगह खड़ा कराने के साथ ही सड़क पर से अतिक्रमण हटवाए। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल खुद जाम की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे।कैंट रोडवेज पर बेतरतीब तरीके से खड़ी बसों को उन्होंने हटवाया। इसके बाद पुलिस आयुक्त लंका पहुंचे। यहां रविदास गेट से बीएचयू के सिंह द्वार तक सड़क खाली कराने का अभियान चलाया।

वाराणसी कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस के एडीसीपी राजेश कुमार पांडेय आठ ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ सड़क खाली करा कर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं मैदागिन चौराहा से बुलानाला तक और कमच्छा तिराहा से भेलूपुर थाना तक अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मातहतों को निर्देश दिया कि सड़कों को चलने योग्य बनाएं। किसी भी हाल में जाम न लगने दिया जाए। जाम लगने पर संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई होगी। इस दौरान एडिशनल सीपी एस चनप्पा भी फोर्स लेकर सड़क पर उतरे और अतिक्रमण हटवाए।

Related Articles

Back to top button