सनी देओल के एक्शन में लगा साउथ का तड़का, ‘जाट’ के टीजर में उखाड़ा पंखा, सामने होगा ये एक्टर

सनी देओल का नाम जब भी दर्शकों के जेहन में आता है तो उनका एक्शन ही याद आता है। अपनी एक्शन इमेज से उन्होंने कई बार बाहर आने की कोशिश की, लेकिन दर्शक सनी देओल को इसी रूप में देखना चाहतेे हैं। दर्शकों की इसी डिमांड को सनी देओल फिल्म ‘जाट’ में पूरा कर रहे हैं। हालिया रिलीज हुए इस फिल्म के टीजर में सनी देओल दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।

 

एक्शन के साथ एंट्री
फिल्म ‘जाट’ के टीजर में सनी देओल की एंट्री बड़े ही दमदार तरीके से होती है। वह पहले एक जेल में जंजीरों में कैद नजर आते हैं, फिर उनका एक्शन सींस दिखाया जाता है। साथ ही वह एक जगह पंखा उखाड़ते हुए भी दिखे हैं। इसके अलावा बैकग्राउंड में सनी देओल के किरदार के बारे में काफी कुछ बताया जाता है। कैसे वह अब तक कई लोगों की हजारों हड्डियां तोड़ चुका है।

जाट अंदाज में छा गए सनी
आगे के दृश्यों में भी सनी कई लोगों से फाइट करते हुए दिखते हैं। साथ ही वह एक डायलॉग भी कहते हैं- ‘मैं जाट हूं, सर कटने के बाद भी हाथ से हथियार नहीं छोड़ता।’ यह डायलॉग आने वाले दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल होने की पूरी गुंजाइश रखता है।

रणदीप हुड्डा भी नजर आए
फिल्म में सनी देओल के किरदार जाट का मुकाबला रणदीप हुड्डा के किरदार से है। फिल्म में रणदीप विलेन के रोल में हैं। रणदीप का लुक भी फिल्म में काफी हटकर है।

फिल्म ‘जाट’ के बाकी कलाकार
फिल्म ‘जाट’ को गोपीचंद मलिनेनी ने निर्देशित किया है, साथ ही इसकी कहानी और स्क्रीन प्ले भी उन्होंने ही लिखा है। फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सयामी खेर जैसे कलाकार भी हैं।

Related Articles

Back to top button