यूएन महासचिव गुटेरेस ने ब्रिगेडियर जनरल अमिताभ झा को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके नेतृत्व को याद रखा जाएगा

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत के ब्रिगेडियर जनरल अमिताभ झा को श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्रिगेडियर जनरल अमित झा गोलान हाइट्स में यूएनडीओएफ के साथ कार्यरत थे। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यूएन महासचिव ने कहा कि उन्हें (ब्रिगेडियर अमिताभ झा) उनके नेतृत्व और संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए हमेशा याद किया जाएगा। ब्रिगेडियर अमिताभ झा 2023 से संयुक्त राष्ट्र डिसइंगेजमेंट ऑब्जर्वर फोर्स (यूएनडीओएफ) के डिप्टी फोर्स कमांडर के तौर पर कार्यरत थे। हाल ही में सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद उन्होंने यूएनडीओएफ के कार्यवाहक फोर्स कमांडर के रूप में भी कार्य किया।

गुटेरेस ने दी ब्रिगेडियर दनरल अमिताभ झा को श्रद्धांजलि
यूएन महासचिव गुटेरेस के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, “उन्हें उनके नेतृत्व और संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए याद किया जाएगा। इसमें 2005 से 2006 तक सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में कांगो में संयुक्त राष्ट्र संगठन स्थिरीकरण मिशन (मोनुस्को) भी शामिल है। महासचिव ने ब्रिगेडियर अमिताभ झा के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।”

भारतीय सेना ने भी दी श्रद्धांजलि
इससे पहले भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ब्रिगेडियर झास के श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पोस्ट में कहा, “जनरल उपेंद्र द्विवेदी सीओएएस और भारतीय सेना के सभी रैंकों ने चिकित्सा कारणों से ब्रिगेडियर झा के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।” पोस्ट में आगे कहा गया, “भारतीय सेना ब्रिगेडियर झा के परिवार के साथ खड़ी है।”

Related Articles

Back to top button