‘प्रतिनिधियों के कुकर्म छिपाने की कोशिश’; BSF पर CM ममता के आरोपों पर भड़के भाजपा अध्यक्ष मजूमदार
कोलकाता: केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने ममता द्वारा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर लगाए गए आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी अंतिम स्तर के भ्रम की शिकार हो गई हैं।
सीएम ममता बनर्जी ने क्या कहा था ?
भाजपा अध्यक्ष का यह बयान ममता बनर्जी द्वारा बीएसएफ पर आरोप लगाने के बाद सामने आया। दरअसल, बनर्जी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल को अस्थिर करने की साजिश हो रही है। बांग्लादेश सीमा की रक्षा करने वाली बीएसएफ विभिन्न क्षेत्रों से बंगाल में घुसपैठ की अनुमति दे रही है। बांग्लादेशी आतंकी बंगाल में आ रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ने यह भी कहा था कि बीएसएफ के इस रवैये के पीछे केंद्र सरकार की एक योजना हो सकती है।
सारी हदें पार कर दीं: केंद्रीय मंत्री
मजूमदार ने सोशल मीडिया मंच पर कहा, ‘राज्य की असफल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अंतिम स्तर के भ्रम की शिकार हो गई हैं।सीमा पर निगरानी के लिए चौकियां स्थापित करने के लिए भूमि उपलब्ध न कराने के बावजूद वह अवैध घुसपैठ के लिए सीमा सुरक्षा बल को दोषी ठहराती थीं। लेकिन अब आरोपों की सारी सीमाएं पार करते हुए उन्होंने अपने ही प्रशासन के अधिकारियों पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है।’
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘बनर्जी के अनुसार, उनके प्रशासन के अक्षम जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक विदेशी अपराधियों को सीमा पार करने की अनुमति दे रहे हैं ताकि उनके पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों को मार सकें।’
‘अचानक सीएम में बदलाव कैसे आया’
पश्चिम बंगाल के बालुरघाट से सांसद ने सवाल उठाया, ‘अब तक वह ऐसी घटनाओं के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराती थीं। मगर ममता बनर्जी के बयान में अचानक यह बदलाव क्यों आया? क्या वह ऐसे दावे करके अपनी पार्टी के लुटेरे और अपराधी प्रतिनिधियों के कुकर्मों को छिपाने की कोशिश कर रही हैं?’