1.12 क्विंटल गांजे के साथ छह अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद गांजे की कीमत 50 लाख बताई
उन्नाव: अचलगंज पुलिस ने स्वॉट टीम के साथ मिलकर अंतरराज्यीय छह गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1.12 क्विंटल गांजा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, बरामद गांजे की कीमत करीब 50 लाख रुपये है। गांजे को शुक्रवार रात उड़ीसा और बिहार से लाया गया था। शनिवार को उसकी आपूर्ति करने की योजना थी।
खुलासा करते हुए एसपी दीपक भूकर ने बताया कि अचलगंज के गांव शिवपुर कुर्मियाना निवासी अभिषेक तिवारी काफी समय से गांजा तस्करी में लिप्त था। वह गिरोह बनाकर उड़ीसा और बिहार से भारी मात्रा में गांजा मंगवाता था और उन्नाव के अलावा कानपुर, रायबरेली, फतेहपुर सहित अन्य जिलों में बिक्री करता था। जानकारी होने पर एसओजी और थाना पुलिस को खुलासे के लिए लगाया गया था।
एसपी ने बताया कि शुक्रवार को सर्विलांस टीम को पता चला कि थानाक्षेत्र के चपरी शाहपुर स्थित एक बंद फैक्टरी के पीछे नहर के पास उड़ीसा से गांंजे की खेप आई है। एसओजी और पुलिस ने छापा मारा तो अभिषेक के साथ जरगांव निवासी उमेश कुमार उर्फ लाली को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने बताया कि उन्होंने बिक्री के लिए 1.12 क्विंटल गांजा मंगवाया है। शनिवार को कानपुर, रायबरेली, हरदोई, शाहजहांपुर सहित अन्य जिलों में भेजने की योजना थी।
दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने माखी थानाक्षेत्र के चकलवंशी निवासी जितेंद्र, सराय मोहल्ला निवासी सोनू, असोहा के कांथा निवासी आयुष तिवारी, पुरवा कोतवाली के मझखोरिया निवासी सुशील कुमार उर्फ बड़कऊ को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि गांजा बरामद करते हुए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसपी के मुताबिक, बरामद गांजे की कीमत करीब 50 लाख रुपये है।
दो से चार हजार में खरीदकर आठ से दस हजार में बेचते थे
पुलिस के मुताबिक, गांजा तस्कर अभिषेक ने बताया है कि वह उड़ीसा और बिहार से दो से चार हजार रुपये प्रति किलो में गांजा खरीदता था और उसे उन्नाव लाने के बाद अलग-अलग जिलों में आठ से दस हजार रुपये प्रति किलो में बेचता था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है।