खूब जमी जोड़ी बादशाह और लॉयन किंग की, डेडपूल एंड वुल्वरिन को पीछे छोड़ अब मुफासा नंबर वन

साल 2024 में भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में फिल्म ‘मुफासा द लॉयन किंग’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने बीते साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘डेडपूल एंड वुल्वरिन’ की कमाई को भी शनिवार को यानी कि अपनी रिलीज के 16वें दिन पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ‘मुफासा द लॉयन किंग’ के हिंदी संस्करण ने देश में सबसे ज्यादा कमाई की और इसकी वजह फिल्म में शाहरुख खान की डबिंग को भी माना जा रहा है।

दर्शकों को प्यार, लगातार
फिल्म ‘मुफासा द लॉयन किंग’ भारत में पूरी दुनिया के साथ क्रिसमस से पांच दिन पहले 20 दिसंबर को रिलीज हुई। फिल्म को भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी डब किया। फिल्म के हिंदी संस्कऱण की डबिंग शाहरुख खान, उनके बेटों अबराम और आर्यन के अलावा श्रेयस तलपदे, मकरंद देशपांडे, संजय मिश्रा और मेयांग चांग ने की है। फिल्म के हिंदी संस्करण को हिंदी भाषी दर्शकों को जबर्दस्त प्यार मिल रहा है और रिलीज के 14वें दिन तक ही फिल्म की हिंदी में हुई कमाई अंग्रेजी की कमाई से आगे निकल गई थी।

Related Articles

Back to top button