पुलिस चाैकी में युवक की माैत, परिजनों ने काटा हंगामा, अफसर बोले- हार्टअटैक से गई जान

संभल: नखासा थाने की रायसत्ती पुलिस चौकी में सोमवार की दोपहर एक बजे मोहल्ला खग्गूसराय निवासी इरफान (45) की अचानक से मौत हो गई। रुपये के लेनदेने में बिचौलिया होने के नाते पुलिस पकड़कर लाई थी। चौकी पहुंचने के कुछ मिनट बाद ही हालत बिगड़ गई और वह गश खाकर गिर गए।

पुलिसकर्मी एक निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे जहां मृत घोषित कर दिया गया। इस जानकारी के बाद परिजनों में रोष पनप गया। शव को लेकर परिजन पुलिस चौकी पहुंच गए। भीड़ एकत्र होने पर पुलिसकर्मी चौकी छोड़कर मौके से भाग गए। परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

असमोली सीओ फोर्स के साथ पहुंचे। जहां भीड़ को किसी तरह समझाया और शव को निजी अस्पताल के लिए भेजा। मृतक की पत्नी रेशमा ने बताया कि करीब साढ़े बारह बजे एक दरोगा और चार सिपाही उनके घर पहुंचे थे। पति को धक्का देते हुए पुलिस चौकी ले गए। आरोप है कि जब तक उनका बेटा अफनान पहुंचा तब तक उनके पति की मौत हो गई थी।

वह फर्श पर पड़े हुए थे। चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे तो मृत होने की पुष्टि की। पीड़ित ने बताया कि उनके पति की तबीयत खराब चल रही थी। दो दिन पहले ही वह अस्पताल से घर आए थे। पुलिस ने इतना डराया कि उनके पति की जान चली गई। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि मृतक की बहन शफीक बेगम ने अपने बेटे अरकान को छह लाख रुपये दिए थे।

Related Articles

Back to top button