भारतीय सेना की पूर्वी कमान मुख्यालय पहुंचे भूटान आर्मी के चीफ ऑफिसर्स, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
![](https://www.satarksamachar.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-40.png)
भूटान रॉयल आर्मी के चीफ ऑपरेशन्स ऑफिसर (सीओओ), लेफ्टिनेंट जनरल बतू त्शेरिंग, ने कोलकाता स्थिति भारतीय सेना की पूर्वी कमान मुख्यालय विजय दुर्ग का दौरा किया। यात्रा के दौरान त्शेरिंग ने भारतीय सेना की पूर्वी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राम चंदर तिवारी के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की।
भूटान आर्मी चीफ ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
विजय दुर्ग में आयोजित एक कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल बतू त्शेरिंग ने मुख्यालय पूर्वी कमान के विजय स्मारक पर शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान सीओओ ने भारतीय सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राम चंदर तिवारी से भी बातचीत की और भारतीय सशस्त्र बलों की दृढ़ता, समर्पण और पेशेवरता की सराहना की। दोनों ने दोनों सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की, विशेष रूप से अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में, दोनों देशों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए। इस दौरान सीओओ ने अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से भी बातचीत की।
बता दें कि यह यात्रा भारतीय सेना और भूटान रॉयल आर्मी के बीच लंबे समय से चले आ रहे मित्रता और सहयोग को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण रही। यह दोनों सशस्त्र बलों के लिए एक उत्कृष्ट मंच साबित हुई, जो आपसी रुचि के क्षेत्रों में आपसी साझेदारी को और गहरा करने, संयुक्त अभ्यास और क्षेत्रीय सुरक्षा, को बढ़ावा देने के लिए थी। भारतीय सेना भूटान के साथ मजबूत रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान होता है।