संविदाकर्मियों की छंटनी से कर्मचारियों में उबाल, लखनऊ में 19 जिलों के बिजलीकर्मी धरने पर बैठे
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को लखनऊ समेत 19 जिलों के संविदा बिजली कर्मियों ने छंटनी के विरोध में धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने 55 साल की उम्र पूरी करने वाले जिन संविदा कर्मियों की छंटनी की गई, उनको वापस लेकर आदेश को निरस्त करने की आवाज उठाई।
गोखले मार्ग स्थित मध्यांचल विद्युत वितरण निगम मुख्यालय के गेट पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव देवेंद कुमार पांडेय ने कहा कि एमडी के द्वारा कार्यक्षेत्र में मानक से कम कर्मचारियों को तैनाती, तैनात कर्मचारियों में से 40 फीसदी की छंटनी एवं 55 साल की उम्र पूरी करने वालों को संविदा सेवा से हटाने का कर्मचारी विरोधी कार्य किया गया है।
निष्कासन के विरोध में आंदोलन शुरू
उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों से मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण के बिना 8 घंटे 26 दिन के स्थान पर 12 घंटे 30 दिन कार्य कराया जा रहा है। इससे कर्मचारी आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों की छंटनी एवं निष्कासन के विरोध में आंदोलन शुरू हो चुका है।
इन जिलों के कर्मी शामिल हुए
कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगीं तब कई चरण में धरना, प्रदर्शन एवं घेराव होगा। प्रदर्शन में लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर आदि जिलों के संविदा कर्मचारी शामिल हुए।