‘चुनाव आयोग भाजपा का दास, पानी में डूबकर मर जाना चाहिए’, AAP नेता सोमनाथ भारती का बयान

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम 8 फरवरी को आएंगे। इसके ठीक एक दिन पहले यानी शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, विधायकों-प्रत्याशियों की बैठक बुलाई। केजरीवाल ने बैठक में अपने सभी नेताओं, विधायकों-प्रत्याशियों को मतगणना के दौरान पूरी सतर्कता के साथ मतगणना केंद्र पर डटे रहने का निर्देश दिया है। ज्यादातर एग्जिट पोल के भाजपा के पक्ष में होने के बाद भी आम आदमी पार्टी नेताओं को भरोसा है कि वे चौथी बार भी दिल्ली में सरकार बनाने में सफल रहेंगे। आप नेताओं का मानना है कि एक्जिट पोल में बढ़त दिखाकर भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त को सही ठहराने की कोशिश कर रही है, लेकिन पार्टी नेताओं ने दावा किया है कि उनका एक भी विधायक-प्रत्याशी नहीं टूटेगा।

चौथी बार सरकार बनाने के लिए आश्वस्त- सोमनाथ भारती
आम आदमी पार्टी के विधायक और मालवीय नगर से पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कहा कि महाराष्ट्र सहित कई राज्यों का अनुभव बताता है कि भाजपा इसी तरह विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाती है। वह दिल्ली में भी इसी तरह का प्रयास कर रही है। लेकिन दिल्ली में भाजपा की यह कोशिश न पहले सफल हुई थी, न अब होगी। उन्होंने कहा कि वे एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल रहेंगे।

भारती ने कहा कि उनकी पार्टी के कई नेताओं के पास फोन करके उन्हें सरकार बनने के बाद 15 करोड़ रुपये देने और मंत्री बनाने का लालच दिया जा रहा है। इसका अर्थ बहुत साफ है कि भाजपा को चुनाव में बहुमत नहीं मिल रहा है। वह अभी से बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए लोगों से संपर्क कर रही है। लेकिन उनके विधायक-प्रत्याशी बिकाऊ नहीं हैं और उनकी पार्टी का एक भी विधायक नहीं टूटेगा।

क्या मतगणना में धांधली हो सकती है?
आम आदमी पार्टी के कई नेता लगातार चुनाव आयोग पर अंगुली उठा रहे हैं। क्या उन्हें इस बात की आशंका है कि मतगणना के दौरान भी किसी तरह की गड़बड़ी की जा सकती है? प्रश्न पर सोमनाथ भारती ने कहा कि चुनाव आयोग उनका (भाजपा का) दास है। वे ऑन रिकॉर्ड यह बात कह रहे हैं। उन्हें इस बात की आशंका है कि मतगणना के दौरान भी गड़बड़ी करने की कोशिश की जा सकती है। लेकिन वे ऐसा होने नहीं देंगे।

Related Articles

Back to top button