21 साल पहले ‘सूर्यवंशम’ की राधा की मौत एक हादसा नहीं बल्कि हत्या थी.. इस अभिनेता पर लगे आरोप

‘सूर्यवंशम’ फिल्म घर-घर में मशहूर है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ राधा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सौंदर्या की दुर्घटना में मौत हो गई थी। अब 21 साल बाद इस मामले में एक शिकायत दर्ज हुई, जिसमें मौत को लेकर खुलासे हुए हैं। शिकायतकर्ता ने दिग्गज अभिनेता पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूर खबर।

 

कैसे हुई थी ‘सूर्यवंशम’ अभिनेत्री की मौत?
साउथ अभिनेत्री सौंदर्या, जो ‘सूर्यवंशम’ फिल्म से हिंदी फिल्मों के दर्शकों में पहचानी गई। अभिनेत्री की मौत 17 अप्रैल 2004 को एक विमान दुर्घटना में हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री और उनके भाई उस वक्त करीमनगर में भाजपा और तेलुग देशम पार्टी के राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। उसी दौरान उन दोनों की विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी। साथ ही रिपोर्ट के अनुसार सौंदर्या उस समय गर्भवती थी।

क्या लगाए गए आरोप?
न्यूज 18 कन्नड़ की रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री की मौत के संबंध में 21 साल बाद एक शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें टॉलीवुड के अभिनेता मोहन बाबू पर उनकी हत्या का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत में अभिनेत्री और मोहन बाबू के बीच संपत्ति विवाद चल रहा था। शिकायतकर्ता चिट्टीमल्लू ने कहा कि मोहन बाबू जलपल्ली स्थित सौंदर्या और उनके भाई की छह एकड़ जमीन खरीदना चाहते थे, लेकिन उन्होंने देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद इनके बीच अनबन हुई और दोनों की दुखद मृत्यु के बाद मोहन बाबू ने उनकी जमीन जब्त कर ली।

जमीन समाज को समर्पित की जाए
शिकायतकर्ता ने खम्मम एसीपी और खम्मम जिलाधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही इसमें अपील की है कि जमीन सरकार जमीन को अपने अधिकार में लेकर सामाजिक कार्यों में लगा दे। रिपोर्ट के अनुसार शिकायतकर्ता ने अपनी सुरक्षा की मांग की है।

Related Articles

Back to top button