एजुकेशन लोन लेकर कर्ज में फंसा व्यक्ति, भावुक पोस्ट लिखकर मांगी मदद

एक छात्र ने 40 लाख रुपये का एजुकेशन लोन लेकर अमेरिका में पढ़ाई की थी ताकि अपना भविष्य संवार सके, लेकिन भविष्य संवरने की बजाय वह और मुश्किलों में फंस गया है और ये एजुकेशन लोन उसके गले की हड्डी बन गया है। युवक ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा कर अपनी व्यथा सुनाई है और लोगों से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल कर्ज लेकर पढ़ाई करने बाद युवक की काफी समय तक नौकरी नहीं लगी और आखिरकार उसे वापस लौटकर भारत आना पड़ा। अब उसे अपने बीमार माता-पिता की देखभाल भी करनी पड़ रही है और साथ ही कर्ज की किस्त भी चुकानी पड़ रही है।

यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक टेक फिलॉसफर नामक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडइट पर एक भावुक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में युवक ने बताया कि साल 2022 में उसने अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 40 लाख रुपये का लोन लिया था। उसके पिता का छोटा सा मैन्युफैक्चरिंग का व्यापार है। हालांकि माता-पिता ने बेटे का सपना पूरा करने के लिए अपना सबकुछ उसकी पढ़ाई में लगा दिया। उन्हें उम्मीद थी कि पढ़ाई के बाद बेटे की अमेरिका में नौकरी लग जाएगी और आसानी से कर्ज उतर जाएगा। हालांकि ऐसा नहीं हो सका और पढ़ाई के बाद भी युवक की अमेरिका में नौकरी नहीं लगी। करीब एक साल तक उसने नौकरी की तलाश की और इस दौरान अमेरिका में उसका पूरा खर्च भी उसके माता-पिता ने ही उठाया।

यूजर ने लोगों से मांगी मदद
इस दौरान उसके पिता का बिजनेस भी ठप हो गया और वे बीमार हो गए। ऐसे में आखिरकार उसे भारत वापस लौटना पड़ा। यहां आकर उसे एक नौकरी मिली, जिसमें उसकी सैलरी 75 हजार रुपये महीना था, लेकिन 66 हजार रुपये उसकी बैंक किस्त थी। ऐसे में युवक के पास अपने खर्च और बचत के लिए सिर्फ नौ हजार रुपये ही बचते हैं। अब युवक ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लोगों से मदद मांगी है और कहा है कि लोग उसे इस स्थिति से बाहर निकलने में मदद करें। कुछ यूजर्स ने युवक को सलाह भी दी हैं और उसे फ्रीलांस काम करने और अनुभव लेकर जल्द नौकरी बदलने की सलाह दी है ताकि उसकी सैलरी तेजी से बढ़ सके।

Related Articles

Back to top button