“कैसे ‘एडोलसेंस’ जैसा शो भारत में नंबर वन हो सकता है?” आखिर क्यों सुधीर मिश्रा ने उठाया ये सवाल

बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक सुधीर मिश्रा अपनी शानदार फिल्मों के अलावा बेबाकी से खुलकर अपनी राय रखने के लिए भी मशहूर हैं। अब सुधीर मिश्रा ने नेटफ्लिक्स के ब्रिटिश शो ‘एडोलसेंस’ के भारत में हिट होने और इसकी काफी प्रशंसा होने पर अपनी राय रखी है। साथ ही एक सवाल भी उठाया है। उन्होंने पूछा है कि क्या ऐसे शो भारत में बनाए जा सकते हैं।

सुधीर मिश्रा ने दी प्रतिक्रिया
सुधीर मिश्रा ने इस ब्रिटिश सीरीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया अपने एक्स अकाउंट पर दी। उन्हेंने वहां लिखा, “कैसे ‘एडोलसेंस’ नेटफ्लिक्स इंडिया में नंबर वन शो है? सभी पारंपरिक ज्ञान और विचार इसके खिलाफ हैं। भारतीयों को धीमी गति से चलने वाली फिल्में पसंद नहीं करनी चाहिए। यह खराब स्क्रिप्ट राइटिंग स्कूलों द्वारा सिखाए गए हर नियम का उल्लंघन करती है। यह ऊपर चढ़ने के बजाय नीचे गिरती है। यह कुछ सालों में सबसे अच्छी खबर है।”

अच्छे टेस्ट को नहीं छोड़ना चाहिए
सुधीर मिश्रा ने एडोलसेंस अपने दोस्तों और निर्देशक हंसल मेहता और शेखर कपूर के सोशल मीडिया पर इसकी प्रशंसा करने के बाद ही देखी है। हालांकि, सुधीर मिश्रा की एडोलसेंस को लेकर दी गई प्रतिक्रिया पर एक यूजर ने विरोध करते हुए कहा कि भारत में लोग ब्रिटिश सीरीज को इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि इसे वेस्ट या विदेशों में पसंद किया जाता है। यूजर की इस प्रतिक्रिया पर सुधीर मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा, “नहीं, अच्छे टेस्ट को छोड़ना नहीं चहिए। अच्छी शराब को तो एलीट मानकर छोड़ा जा सकता है, लेकिन बढ़िया कहानियों को नहीं। इसे नीचे न गिराएं, बल्कि जनता को ऊपर उठाएं। अगर आप बाकी दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहते हैं और उनसे मुकाबला करना चाहते हैं, तो यही है।”

Related Articles

Back to top button