जुर्माना न भर पाने के कारण जेल में थे बंदी, स्वयंसेवी संस्था ने बढ़ाया मदद का हाथ

मुरादाबाद: मुरादाबाद जिला जेल में जुर्माना न भर पाने के कारण अतिरिक्त सजा भुगत रहे चार बंदियों को शनिवार को राहत मिल गई। स्वयंसेवी संस्था ऑल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत फोरम की स्थानीय इकाई ने इन बंदियों के जुर्माने की पूरी राशि अदा कर दी। इसके बाद तीन बंदियों को रिहा कर दिया गया।
एक बंदी को अन्य विचाराधीन मामले के चलते रिहा नहीं किया गया। संस्था के जिलाध्यक्ष डॉ. अलाउद्दीन शैफी और एडवोकेट मुशर्रफ हुसैन की टीम ने जिला जेल पहुंचकर चार बंदियों वीरेन्द्र उर्फ वीरू (9500), विशाल पुत्र राजाराम (4700), विशाल यादव (6000) और दुर्गी शेख हसनुद्दीन (7350) के जुर्माने की कुल 27550 की राशि जमा की गई।
इस सहायता के फलस्वरूप वीरेन्द्र, विशाल और विशाल यादव को पांच अप्रैल को जेल से रिहा कर दिया गया। वहीं दुर्गी शेख हसनुद्दीन को जुर्माना जमा करने के बावजूद अन्य विचाराधीन वाद होने के कारण नहीं छोड़ा गया। संस्था के इस प्रयास की जेल प्रशासन और समाजसेवियों ने सराहना की है। संस्था का कहना है कि वह आगे भी जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहेगी।