जानिए क्या है कुशिंग सिंड्रोम जिससे जूझ रहे हैं अनंत अंबानी, क्या होती हैं इसमें दिक्कतें?

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी ने जामनगर से द्वारका तक अपनी 170 किमी की पदयात्रा रविवार को पूरी की। आज (तिथि के हिसाब से) अनंत का 30वां जन्मदिन भी है। अनंत तड़के श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे जहां उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट और मां नीता अंबानी भी शामिल हुईं। राधिका ने कहा, आज अनंत का 30वां जन्मदिन है। उनकी इच्छा थी कि वे हमारी शादी के बाद यह पदयात्रा करें।

अनंत ने अपनी यात्रा कई स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद पूरी की।उन्हें मोटापा और अस्थमा जैसी तकलीफ है। इसके अलावा अनंत कुशिंग सिंड्रोम नामक एक बीमारी का भी शिकार हैं। ये बीमारी क्या है और इसके कारण किस तरह की दिक्कतें होती हैं, आइए इस बारे में जानते हैं।

कुशिंग सिंड्रोम क्या होता है?

कुशिंग सिंड्रोम तब होता है जब शरीर में लंबे समय तक कॉर्टिसोल हॉर्मोन का स्तर बहुत अधिक बना रहता है। कॉर्टिसोल जिसे स्ट्रेस हार्मोन के रूप में भी जाना जाता है, ये शरीर को स्ट्रेस का सामना करने में मदद करता है। हालांकि इसकी अधिकता कई प्रकार की दिक्कतों को बढ़ाने वाली हो सकती है।

कॉर्टिसोल हार्मोन की अधिकता और कुशिंग सिंड्रोम के कारण रोगी को मोटा कूबड़, चेहरा बहुत गोल होने और त्वचा पर गुलाबी या बैंगनी रंग के स्ट्रेच के निशान हो सकते हैं। कुशिंग सिंड्रोम के कारण हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत या हड्डियों को क्षति होने का भी खतरा बना रहता है। यह टाइप-2 डायबिटीज होने का खतरा भी बढ़ा सकती है।

Related Articles

Back to top button