सबालेंका की खिताब के साथ 2025 की शुरुआत, ब्रिसबेन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में कुदरमेतोवा को हराया
विश्व नंबर एक और शीर्ष वरीय बेलारूस की आर्यन सबालेंका ने वर्ष 2025 की शुरुआत खिताबी जीत के साथ की है। सबालेंका ने रूस की पोलीना कुदरमेतोवा को तीन सेटों के संघर्ष में 4-6, 6-3, 6-2 से हराकर ब्रिसबेन अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। सबालेंका की कोशिश अब 12 जनवरी से शुरू हो रहे लगातार तीसरे ऑस्ट्रेलियाई ओपन के खिताब को जीतने की होगी। लगातार दो बार की विजेता सबालेंका अगर ऐसा कर पाती हैं तो स्विटजरलैंड की मार्टिन हिंगिस के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी होंगी। हिंगिस ने 1997 से 1999 तक लगातार तीन बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता था। ब्रिसबेन में बीते वर्ष सबालेंका को फाइनल में कजाखस्तान की एलीना रिबाकीना के हाथों हार मिली थी।
कुदरमेतोवा ने शानदार टेनिस खेली
सबालेंका ने कुदरमेतोवा के खिलाफ धीमी शुरुआत की। उन्होंने दो बार सर्विस गंवाकर पहला सेट खोया। विश्व नंबर 107 कुदरमेतोवा ने बेसलाइन से अपने जोरदार स्ट्रोक से सबालेंका को परेशान करके रखा। हालांकि अगले दो सेटों में सबालेंका ने तेज ग्राउंड स्ट्रोक से दबदबा बना लिया। सबालेंका ने भी कहा, कुदरमेतोवा ने शानदार टेनिस खेली। वह फाइनल में खेलने की हकदार थीं और जिस तरह वह टेनिस खेल रहीं, अगर वह ऐसा ही करती रहीं तो जल्द शीर्ष 50 में होंगी। यह शानदार मैच था और मैं इसे जीतकर बेहद खुश हूं।