PM और AIADMK महसचिव ने MGR को दी श्रद्धांजलि, पलानीस्वामी ने राज्य में स्वर्णिम शासन का किया आह्नान
चेन्नई: अन्नाद्रमुक के महासचिव ए.के. पलानीस्वामी ने को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम.जी. रामचंद्रन (एमजीआर) की 108वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं एमजीआर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम उनकी गरीबों को सशक्त और एक बेहतर समाज बनाने की कोशिशों से प्रेरित हैं।’
पूर्व मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ‘क्रांतिकारी नेता एमजीआर के स्वर्णिम शासन को पुनर्जीवित करने का का प्रयास करें। पलानीस्वामी ने इस अवसर पर 108 किलोग्राम का एक विशाल केक काटा और पार्टी कार्यकर्ताओं में वितरित किया।
एम. जी. रामचंद्रन (17 जनवरी 1817-24 दिसंबर 1987) तमिलनाडु की राजनीति में एक जाने-माने नेता रहे हैं। उन्हें तमिल फिल्मों में प्रेरणादायी भूमिका के लिए भी याद किया जाता है। उनका अनुसरण करने वाले उन्हें गरीबों के आंसू पोंछने वाले नेता के रूप में याद करते हैं।
पलानीस्वामी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, इस दिन हम सब एक संकल्प लें कि हम तमिलनाडु में क्रांतिकारी नेता स्वर्णिम शासन को पुनर्जीवित करने के लिए पूरी तरह समर्पित होंगे। हमारे राजनीतिक विरोधी लोकतंत्र को बाधित करने की चाहे कितनी भी कोशिशें करें, लेकिन उन प्रयासों को विफल करना और राज्य की जनता को अच्छा शासन प्रदान करना हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, इस प्रयास में पार्टी के हर सदस्य का कठिन परिश्रम और उत्साह बेहद जरूरी है। मैं हमेशा आपके सभी प्रयासों का समर्थन करूंगा। हम सभी मिलकर अन्नाद्रुमक को जीत की राह पर लेकर चलें।
तमिलगा वेत्री कझगम के संस्थापक विजय ने एक पर एक पोस्ट में कहा, एमजीआर ने गरीबी जैसी तमाम बाधाओं को पार कर तमिलनाडु की राजनीति में केंद्रीय स्थान हासिल किया। वह एक अडिग विजेता बने। तमिलनाडु की राजनीति में चमत्कार किया। अमर क्रांतिकारी नेता को जन्मदिवस की शुभकामनाएं।