कार से घर के बाहर सो रहे पिल्ले को चार बार रौंदा, सीसीटीवी में कैद हुई आरोपी की क्रूरता

बुलंदशहर: बुलंदशहर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो रविवार रात से वायरल हो रहा है। जिसमें कार चालक अपनी कार को एक पिल्ले पर चढ़ाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों ने संज्ञान लिया।

वीडियो देहात कोतवाली की गंगानगर कालोनी का है और आरोपी चालक एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी है। वीडियो देखकर लग रहा है कि कार को जानबूझ कर पिल्ले पर चार बार चढ़ाया गया है। हालांकि, पूछताछ में कार चालक ने अनभिज्ञता में ऐसा होने की बात कही है।

सोशल मीडिया पर करीब 1.19 मिनट के वायरल वीडियो को कोतवाली देहात की गंगानगर कालोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी का बताया जा रहा है। सादा कपड़ों में दिखाई दे रहे पुलिसकर्मी ने अपनी कार से एक घर के सामने सड़क पर सो रहे एक-दो माह के पिल्ले को कुचल दिया।

पुलिसकर्मी अपनी कार को दो बार आगे-पीछे करता है और दोनों ही बार पिल्ले के ऊपर कार का पहिया चढ़ता है। घायल पिल्ला कुछ सेकेंड तक तड़पने के बाद दम तोड़ देता है। इसके बाद पुलिसकर्मी आराम से कार को एक साइड में खड़ी करता है और अपने घर की तरफ चला जाता है।

पुलिसकर्मी की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। कैमरे की यही फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म एक्स, व्हाट्सएप आदि सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है।

Related Articles

Back to top button