‘मैंने विरोध किया था तो मुझे ट्रोल किया गया’, अभद्र टिप्पणी पर बोले अशोक पंडित
![](https://www.satarksamachar.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-151.png)
समय रैना के कथित कॉमेडी शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी की चारों तरफ आलोचना हो रही है। राजनीतिक हस्तियों से लेकर फिल्मी दिग्गजों ने रणवीर के कमेंट पर आपत्ति दर्ज कराई है। इस मामले में अब फिल्म निर्माता और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पंडित ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है और कहा है कि उन्होंने पहले ही इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन तब उन्हें ही लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
आपत्ति दर्ज कराने पर लोगों ने ट्रोल किया
अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में कॉमेडी के नाम पर जो कुछ भी होता आ रहा है और रणवीर इलाहाबादिया ने जो कुछ भी वहां टिप्पणी की, उसकी उन्होंने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह सब ‘एआईबी’ के दौर से होता आ रहा है। उन्होंने तभी इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन तब उल्टा उन्हें ट्रोल किया गया।
‘एआईबी’ से शुरू हुआ चलन
अशोक पंडित ने लिखा है, ‘रणवीर इलाहाबादिया अश्लील मजाक वाले विवाद पर मेरी प्रतिक्रिया। लगभग एक दशक पहले रोस्ट करने के नाम पर ‘ऑआईबी’ नामक एक शो हुआ था और यह बहुत ही घटिया था। इसमें न केवल महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई गई, बल्कि मजाक का स्तर भी बेहद घटिया था। यह एक नया निम्न स्तर था जब इस शो को व्यापक रूप से पसंद किया जा रहा है था तो मैंने आपत्ति जताई थी। इस अश्लीलता के खिलाफ आवाज उठाने पर लोगों ने मुझे ट्रोल किया’।
‘पाखंड पर विवाद ने मुझे प्रतिक्रिया देने पर मजबूर किया’
अशोक पंडित ने आगे लिखा, ‘आज जब एक इलाहाबादिया ऐसा करता है, तो पूरा समाज इसकी निंदा करने के लिए उठ खड़ा होता है। एक दशक पहले और उसके बाद के पाखंड ने मुझे इस विवाद पर प्रतिक्रिया करने के लिए मजबूर किया है’। अशोक पंडित के इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स उनके समर्थन में आए हैं। यूजर्स का कहना है कि इस अभद्रता पर सभी को एकजुट होकर विरोध करना चाहिए।